भानपुर क्षेत्र में टू लेन सड़क निर्माण की मांग

भानपुर क्षेत्र में राजन चौधरी ने किया टू लेन सड़क निर्माण की मांग

बस्ती । विश्व ज्ञान क्रान्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन चौधरी और उपाध्यक्ष राना संजय सिंह ने मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेट बैंंक के निकट पोखरे से होकर भीवापार, बडोखर बाजार घोलवा चौराहा, अड़वाघाट व तेनुआ असनहरा बाढू घाट तक टू लेन सड़क निर्माण कराये जाने की मांग किया है।

भेजे पत्र में राजन चौधरी ने कहा है कि भीवापार, बडोखर बाजार और अड़वा घाट से तेनुआ असनहरा बाढू घाट तक आवागमन सदैव बना रहता है। सिंगल रोड होने के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है। अनेकों लोग दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठे हैं या अपंग हो गये। ऐसी स्थिति में व्यापक जनहित में टू लेन सड़क निर्माण डिवाइडर के साथ कराये जाने की जरूरत है जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.