(ज्ञानचंद द्विवेदी)
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र गौरा रोहारी गांव मे शनिवार को पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षो मे मारपीट हुई जिसमे एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए । इनका उपचार सीएचसी कुदरहा मे चल रहा हे ।
थाना क्षेत्र के गौरा रोहरी निवासी प्रहलाद पुत्र छज्जू का गाव के ही शिवब्रिंच पुत्र रामरूप से वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा था शनिवार की सुबह शिवब्रिच ने कुछ लोगो के साथ लाठी डंडे लेकर प्रहलाद के घर पर धावा बोल दिया ।घर पर मौजूद प्रहलाद, राम उजागीर, सिगारी, रोहिनी, रितू ,निधि, व कुंदन, को मारपीट कर घायल कर दिया ।ग्रामीण की सहायता से घायलो को सीएससी कुदरहा में भर्ती कराया गया । पीड़ित राम उजागीर ने बताया कि जमीनी विवाद मे न्यायालय से तीन बार डिग्री भी मिला है ।बावजूद विपक्ष शिव ब्रिच पाच माह पूर्व ट्रैक्टर से घर को गिरा दिया था ।अब बनामे की भूमि से परिवार को भी भगाने मे लगे है । तीन बार घर पर चढ़कर हमला कर चुका है । कलवारी थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान मे है ।तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।