ई. एम. टी. की सूझबूझ से बची बच्चे की जान, नि:शुल्क एंबुलेंस 108 सेवा बनी वरदान

ई. एम. टी. की सूझबूझ से बची बच्चे की जान, नि:शुल्क एंबुलेंस 108 सेवा बनी वरदान


बस्ती। जीवनदायनी कहीं जाने वाली नि:शुल्क 108 एम्बुलेंस ने फिर से साबित कर दिया कि वह आम जनमानस के लिए कितनी लाभदायक है। बीते दिन रमेश कुमार जिनके 12 साल के भांजे अजय कुमार की तबीयत काफी खराब हो गई थी। जो कि बुखार से बार-बार बेहोश हो जा रहा था। हालत खराब देखकर उन्होंने अपने साधन से मेडिकल कॉलेज बस्ती में भर्ती कराया।

जहां बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। तभी वहां से उन्हें 108 एंबुलेंस के बारे में पता लगा। तत्काल रमेश कुमार जी ने 108 पर फोन लगाया कुछ ही समय में उनको एंबुलेंस उपलब्ध हो गयी। एंबुलेंस में उपस्थित ई.म.टी. तिलकराम और पायलट बृजेश ने बच्चे को गाड़ी में शिफ्ट किया और तत्काल मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए निकल गये। रास्ते में अचानक अजय कुमार की तबीयत और खराब होने लगी। एंबुलेंस कर्मचारी बच्चों की हालत को अच्छी साथी उपलब्ध उपकरण से उसकी जांच की, उसके बाद 108 की ई.आर.सी.पी.पर उपलब्ध डॉक्टर की सहायता ली। डॉक्टर द्वारा ऑक्सीजन और कुछ दवाइयां का सुझाव दिया गया। जिसके द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। लाभार्थी ने बताया कि वह 108 की सर्विस से बहुत संतुष्ट हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.