भूत व जिन्न का भ्रम होने पर तुरंत यहां करें संपर्क

(ज्ञानचंद द्विवेदी)

यूपी, बस्ती। सीएचसी कुदरहा मे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर मे 350 लोगो का परीक्षण हुआ इन सभी लोगो की कोविड की जांच की गई।  

शिविर मे 73 मरीज मानसिक रोग के आये थे ।

इस पर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ अश्विन यादव ने बताया कि घबराहट, बेचैनी ,किसी काम मे मन न लगना , भूत, जिन्न का भ्रम होने पर चिकित्सालय मे आकर परामर्श ले ।इन स्थतियो को नजरअंदाज न करे ।

मनोरोग विशेषज्ञ डाक्टर अनिल कुमार दूबे ने बताया कि याददाश्त की कमी , नीद न आना तनाव उलझन ,घबराहट बेचैनी चिड़चिड़ापन, निराशा , व आत्महत्या के विचार जैसे लक्षण के प्रतीत होने से मानसिक समस्या हो सकती है ।उन्होने कहा कि इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श ले ।

सीएचसी प्रभारी डाक्टर फैज वारिस ने बताया कि वृध्दावस्था मे अल्जाईमर होने कि खतरा रहता है इसके अलावा कई समस्याए हो जाती है । लक्षण प्रतीत होने तक तत्काल इलाज कराए ।

संचालन पवन सिह ने किया ।इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से कायाकल्प अवार्ड योजना मे चयनित होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर फैज वारिस ने स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत किया ।

इस मौके पर डाक्टर विमल दिवेदी ,डाक्टर राकेश कुमार, डाक्टर रजनी ,फार्मासिस्ट दीनानाथ वर्मा ,लैब टेक्नीशियन विजय कुमार, ओमप्रकाश, नीलम शुक्ला ,सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.