नीट परीक्षा 2024 तथा परिणाम को रद्द कर कर दोबारा परीक्षा कराने को लेकर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
आपको बता दे नीट परीक्षा 2024 को लेकर बस्ती जिले में l लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है तथा शासन को ज्ञापन भेजा जा रहा है। वहीं इसी क्रम में आज भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के पदाधिकारी द्वारा नीट परीक्षा 2024 तथा परिणाम को रद्द करते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से मोर्चा ने मांग की की नीट परीक्षा 2024 और उसके परिणामों को रद्द घोषित किया जाए और दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए साथ ही नीट 2024 की परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले और पेपर लीक करने वाले सभी अधिकारियों की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बार-बार गड़बड़ी होने की वजह से NTA एजेंसी ने अपनी विश्वसनीयता गवा दी है इसलिए इस एजेंसी का कांटेक्ट खत्म कर किसी सरकारी एजेंसी द्वारा नीट की परीक्षा कराई जाए।