पोखरे में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम
बस्ती। जिले में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा गांव में स्थित तिरकोहिया पोखरे में दो बहनों समेत तीन बालिकाओं की मंगलवार को डूबकर मौत हो गई। तीन बालिकाओं की मौत से गांव में हड़कम मच गया।
सोनौरा गांव निवासी महेंद्र की पुत्रियां खुशी (13) और चंदा (12) तथा धीरज की पुत्री पारा (12) मंगलवार को गांव के किनारे बागीचे में आम बीनने गई थीं। तीनों बालिकाएं बागीचे के बगल में स्थित तिरकोहिया पोखरे में स्नान करने लगीं। इस दौरान तीनों गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। उधर से गुजर रहे कुछ बच्चों ने तीनों को डूबते देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और पोखरे में उतरकर बालिकाओं की तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने तीनों को पोखरे से ढूंढ निकाला। तीनों बालिकाओं को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, एसएचओ दिनेश चंद्र चौधरी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।