SBI बैंक के मिनी ब्रांच का विधायक ने फीता काट कर किया शुभारम्भ

 SBI बैंक के मिनी ब्रांच का विधायक ने फीता काट कर किया शुभारम्भ

बस्ती। जिले के दुबौलिया विकास खण्ड के अन्तर्गत सेमरा गुठ्ठवा चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक चिलमा बाजार का मिनी ब्रांच का शुभारम्भ विधायक कप्तानगंज कवीन्द्र चौधरी अतुल एवं शाखा प्रवंधक ईश्वर दयाल ने फीता काटकर किया। विधायक कप्तानगंज कवीन्द्र चौधरी अतुल ने कहा कि बैंक ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए मिनी ब्रांच खोल रहा है। गांव के चौराहों पर ग्राहक सेवा केंद्र से लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी हो सकेगी तथा उनका लाभ उठा सकते हैं। 

   इस मौके पर आज्ञाराम चौधरी पूर्व प्रधान, शिव पूजन चौधरी पूर्व प्रधान, सर्वदेव यादव प्रधान सेमरा, राजेश यादव ग्राम प्रधान, जगनरायन मौर्य, निर्मल यादव , यदुराम यादव सपा नेता, सुजीत यादव, चन्द्रेश तिवारी, दीनानाथ यादव, राम पाल चौधरी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ दुबौलिया , दिवाकर चौधरी, जय प्रकाश चौधरी, मंशाराम कन्नौजिया, प्रदीप उर्फ मुलायम यादव, नरसिंह यादव, राजू यादव, चन्द्रभूषण यादव, विवेक उर्फ माटी यादव, प्रेम चन्द्र यादव, कलेन्द्र यादव पूर्व प्रधान, सुरेश चौधरी श्लोक ट्रेडर्स नन्दनगर, सूग्रीम चौधरी,एसपी आर्य, रमेश, संदीप कुमार, राजू चौधरी उपस्थित रहे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.