बस्ती: हरैया में जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
यूपी,बस्ती। जिले के हरैया बीआरसी परिसर में जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह द्वारा फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों में आने वाले निखार को लेकर अपनी बात रखी, और कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इन्हें खेलकूद की प्रतिभाओं से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है खेल के माध्यम से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा का विकास होता है। खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया के तहत बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह, मंत्री बालकृष्ण ओझा, जिला उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी, दुर्गेश यादव राजकुमार तिवारी,स्कन्द मिश्र, बीपी आनंद,दौलतराम,सुरेंद्र कुमार,राघवेंद्र पाण्डेय व शिक्षिका मीरा चौधरी, अनुपमा,ममता,अनुपम मिश्रा सहित अन्य शिक्षक शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित हैं।
