सड़क पर तड़प रहे घायलो के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे प्रमोद ओझा
कप्तानगंज बस्ती। बुधवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरैया थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में घायल होकर तड़प रहे घायलों के लिए हाईवे देवदूत के नाम से चर्चित प्रमोद ओझा फरिश्ता बनकर पहुंचे। मौजूद भीड़ के बीच त्वरित निर्णय लेते हुए श्री योद्धा ने अपनी कर से दो घरों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया। प्रमोद ओझा द्वारा लगातार सड़क हादसे में घायलों की मदद की जाती है।
घटना बुधवार दोपहर 11:50 पर हरैया थाना क्षेत्र के बिजरा गांव के पास की बताई जा रही है बताया जाता है की छावनी थाना क्षेत्र से बस्ती दावा करने जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोग अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गए और सड़क के किनारे तड़पने लगे। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पर बस्ती में हाईवे देवदूत के नाम से चर्चित प्रमोद ओझा पहुंचे और सड़क पर तड़प रहे घायलो को अपनी कार से त्वरित निर्णय लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज अस्पताल पहुंचाया। और परिवार के लोगों को भी सूचना दी।
घायलों की पहचान बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र महेवा जोत माली निवासी राम कैलाश 65 वर्ष पुत्र रामसुख और जो को 50 वर्ष पुत्र लालता प्रसाद के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पर जा पहुंचे। प्रमोद ओझा दौरान लगातार कई बरसों से सड़क हादसे में घायल होने वाले लोगों की मदद की जाती है स्थानीय लोगों में कोई इन्हें फरिश्ता तो कोई हाईवे देवदूत कहता है। और उनके प्रयास से सैकड़ो लोगों की जान भी बच चुकी है प्रशासन की ओर से अप्रेजल कमेटी की संस्तुति के बाद प्रमोद ओझा को राहवीर नेक आदमी के रूप में भी चयनित किया गया है।
पुलिस और एंबुलेंस से पहले स्थानीय लोग प्रमोट ओझा को सूचना देते हैं। प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में घायलों के लिए प्रमोद ओझा किसी फरिश्ते से कम नहीं है। हादसे के बाद उनका बहुत ही सहयोग रहता है




