लाभांश बढ़ाने और मिनिमम इनकम गारंटी की मांग को लेकर कोटेदारों ने बनाई रणनीति
यूपी, बस्ती। कप्तानगंज में कोटेदार संघ के ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मद करीम की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायन राय (आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर उत्तर प्रदेश) ने कोटेदारों का उत्साहवर्धन किया और सरकार से की जा रही प्रमुख मांगों पर चर्चा की।
ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मद करीम ने कहा कि कोरोना काल में कोटेदारों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना स्वयं सरकार ने भी की है। वर्तमान में भी कोटेदार आयुष्मान कार्ड, किसान फॉर्मर रजिस्ट्री तथा निर्वाचन आयोग के एसआईआर जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। बावजूद इसके, उत्तर प्रदेश में कोटेदारों को मिलने वाला लाभांश अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा, गोवा, केरल और दिल्ली में 200 रुपये प्रति कुंतल लाभांश दिया जाता है, जबकि उत्तर प्रदेश में मात्र 90 रुपये प्रति कुंतल ही प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त, गुजरात में कोटेदारों को 20 हजार रुपये की मिनिमम इनकम गारंटी भी दी जा रही है। ऐसी स्थिति में यूपी के कोटेदार स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
सरकारी उदासीनता से आहत कोटेदार संघ ने घोषणा की कि अपनी मांगों को लेकर वे 28 जनवरी 2026 से अनिश्चितकालीन धरना एवं विधानसभा घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। इसी क्रम में जिले के सभी ब्लॉकों में रणनीति बनाने हेतु बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
कप्तानगंज में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी कोटेदार 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे तिरंगा चौराहा, बस्ती में एकत्रित होंगे तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बस्ती और जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपेंगे।
बैठक में बृजेंद्र मिश्र, सुनील त्रिपाठी, अजय दूबे, कमलेश कुमार, महेश कुमार, सोना देवी, सियाराम, रिंकी देवी, मेहदी हसन, संजय कुमार, आरती देवी, शांति देवी, हजारी लाल, रामशब्द, परदेशी, दूधनाथ, चतुरा देवी, अमरनाथ यादव, अजय कुमार, जितेंद्र तिवारी, भीम कुमार, राम प्रकाश, महंगू प्रसाद, महेश, रामसूरत, संदीप ओझा, सत्यम मिश्रा, विनोद कुमार, शिवपाल, माया कृष्ण, आशाराम, गजाधर, कलीमुल्लाह, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में कोटेदार मौजूद रहे।


