कप्तानगंज में ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न
यूपी,बस्ती। जिले के परिषदीय विद्यालयों में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद सभी ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मंगलवार को कप्तानगंज ब्लॉक में खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सरैया मिश्र में आयोजित किया गया।
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे स्थानीय विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल,एडी बेसिक डॉ0 सत्य प्रकाश त्रिपाठी व बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ला ने समापन अवसर पर बच्चो का हौसला आफजाई किया एवं प्रथम पाली में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
प्राथमिक शिक्षक संग के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र भेट कर उनका अभिवादन किया।
क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
दौड़,लंबी कूद ,कबड्डी सहित अन्य खेलों में विजयी हुए छात्रों को दूसरी पाली में पहुँचे समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने पुरष्कार वितरित किया।
इस मौके पर शिक्षक शिव प्रकाश सिंह ,सुधीर तिवारी,फौजदार यादव,जितेंद्र पाण्डेय, बीपी आनंद, हरेंद्र यादव,गिरजेश दुबे,मंगला मौर्य, वेद प्रकाश उपाध्याय,स्कन्द मिश्र, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
