हम भारतीयों के सशक्तिकरण का दिन : संविधान दिवस
हम नागरिकों को भारतीय संविधान ने अपार शक्ति दी है, साथ ही कुछ जिम्मेदारियां भी। अधिकार छोड़ें नहीं और कर्तव्य को भूले नहीं, यही अपने संविधान और देश के प्रति हम सबकी जिम्मेदारी है। संविधान दिवस के अवसर पर देश को प्रगतिशील संविधान देने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और देशभक्तों का अपार सहयोग रहा है। सभी देशवासियों को भारतीय संविधान दिवस तथा राष्ट्रीय कानून दिवस की हार्दिक बधाई
बस्ती टाइम्स.......
