विकासखंड दुबौलिया के विद्यालय का किया गया सपोर्टिव सुपरविजन

विकासखंड दुबौलिया के विद्यालय का किया गया सपोर्टिव सुपरविजन




बस्ती। जिले के विकासखंड दुबौलिया के कमपोजिट विद्यालय महुलानी में एसआरजी आशीष श्रीवास्तव द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन किया गया। कक्षा अवलोकन में आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया बच्चे सहज रूप से अपनी समझ विकसित कर रहे हैं और गणित विज्ञान भाषा  के पढ़ाने की बारीकियों को क्लास डेमोंसट्रेशन करके बताया विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या 290 और सभी बच्चों को नियमित रूप से टेस्ट हो रहे हैं और उनका आकलन कर उनके परिणामों को उन्हें बताया जा रहा है और रेमेडियल टीचिंग के जरिए छात्रों का लर्निंग पूरा किया जा रहा है। विद्यालय के अध्यापकों द्वारा छात्रों के निर्धारित लर्निंग आउटकम पर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.