बस्ती: कप्तानगंज पहुंचकर सपा एमएलसी सन्नी यादव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
आगामी चुनाव को लेकर सपा की तैयारियां तेज
बस्ती पहुंचे सपा एमएलसी सन्नी यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
आगामी चुनाव 2022 को देखते हुए समाजवादी पार्टी यह बड़े नेता लगातार क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं।
रविवार को विधानसभा कप्तानगंज के ग्राम पंचायत कोदई में समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष समीर चौधरी के आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता व एमएलसी संतोष यादव उर्फ सन्नी यादव ने ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की उन्होंने आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर तक की तैयारियों का जायजा लिया एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं से अपील किया कि सभी लोग लग कर अपने बूथ पर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनावे।
संतोष यादव उर्फ सन्नी यादव ने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से फेल है वह किसानों का ख्याल नहीं रखती। महंगाई को लेकर के उन्होंने कहा डीजल,पेट्रोल खाद्य वस्तुओं सहित सब्जियों के दाम पर नियंत्रण न होना सरकार की नाकामी को साबित करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बेरोजगारों के लिए कोई काम नहीं कर रही है केवल धर्म जाति की बात करके नफरत फैला रही है। ऐसे तमाम मुद्दों पर उन्होंने वर्तमान सरकार को कोसा।
इस मौके पर जिला सचिव कविंद्र चौधरी अतुल, पूर्व जिला अध्यक्ष राजाराम यादव,रण बहादुर यादव, तूफानी यादव, अजीत सिंह, अरविंद यादव, राजमणि चौधरी, राम जनक यादव, रामधनी शर्मा,आनंद चौधरी, सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
