28 लाख लोगों को फाइलेरिया से बचाव की खिलाई जाएगी दवा

 28 लाख लोगों को फाइलेरिया से बचाव की खिलाई जाएगी दवा

- घर-घर जाकर दवा खिलाने को 12 मई से चलेगा 15 दिवसीय अभियान

- सभी सीएचसी/पीएचसी पर पहुंचाई गई डीईसी व अल्बेंडाजोल टेबलेट

बस्ती।  फाइलेरिया से बचाव के लिए जिले के 28.80 लाख लोगों को दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए 12 मई से एक पखवाड़े का अभियान शुरू होने जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर अपने सामने लोगों को फाइलेरिया की दवा डीईसी व कीड़े की दवा एल्बेंडाजोल खिलाएंगे। सभी सीएचसी/पीएचसी पर फाइलेरिया की दवा उपलब्ध करा दी गई है।


जिला मलेरिया अधिकारी आइए अंसारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बस्ती सहित प्रदेश के 19 जिलों में मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रिेशन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 12 से 27 मई तक चलेगा। इसमें आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया व कीड़े की दवा खिलाएंगी। परिवार में अगर कोई सदस्य दवा खाने से छूट जाता है तो उसे बाद में दवा खिलाई जाएगी, दवा परिवार के हाथ में कदापि नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह दवा काफी कारगर है। अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति दवा खा लेता है तो एक साल तक उसके फाइलेरिया रोग से संक्रमित होने की संभावना नहीं रह जाती है। अभियान में कुल 2305 टीम लगाई जा रही हैं, जिसमें 4610 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर होंगे। 387 पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे। 

दो साल से ऊपर वालों को देनी है दवा

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया की दवा दो साल से ऊपर वालों को खिलानी है। दो साल तक के बच्चों, गर्भवती व अत्यंत बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति को दवा नहीं खिलाई जाएगी। दो से पांच साल तक के बच्चों को 100 एमजी की डीईसी, छह से 15 साल उम्र वालों को दो गोली व 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को तीन गोली दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि देश से वर्ष 2025 तक फाइलेरिया का खात्मा करना है। यह एक विशेष प्रकार की मादा मच्छर के काटने से फैलता है। एक बार फाइलेरिया का रोग हो जाने पर यह पूरी तरह ठीक नहीं होता है। फील पांव व अंडाशय सूजने की समस्या होती है। रोग से बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है।

वर्ष 2020 में चला था अभियान

फाइलेरिया की दवा खिलाने का अभियान इसके पहले 17 फरवरी 2020 से 25 फरवरी तक चला था। इस दौरान जिले में 22.83 लाख लोगों को दवा खिलाई गई थी। डीएमओ ने बताया कि कोविड काल के कारण अभियान स्थगित रहा। एक बार फिर यह अभियान शुरू किया गया है। लोगों को चाहिए कि घर पर पहुंचने वाले स्वास्थ्य कर्मी से दवा लेकर जरूर खाए। आवश्यकता होने पर अपने क्षेत्र की आशा से संपर्क करे।

---

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.