बस्ती: श्रमिक दिवस पर मजदूरों को किया गया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर दुबौलिया ब्लाक के सभागार में श्रमिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मनरेगा योजना के अंतर्गत 2021 व 22 में 100 दिन काम पूरा कर चुके मजदूरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मजदूरों को रोजगार देने की एक अच्छी पहल सरकार की मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की दिशा में अच्छा कार्य कर रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को जीवन यापन करने हेतु मनरेगा कार्य योजना के तहत काम मिल जाता है दुबौलिया ब्लाक पर एडीओ आईएसबी चंद्र शेखर सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा मजदूरों को श्रमिक दिवस के अवसर पर सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रमिकों में रमजू, अमर सिंह, तिलकधारी, संतोष, पुष्पा, संदीप कुमार, आशुतोष आदि को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में 25 श्रमिकों को 100 दिन कार्य पूरा करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एडीओ पंचायत शेष राम दिवाक,साधु शरण सिंह, राजेश सिंह, मोहम्मद सलीम, आशीष तिवारी, विनोद कुमार, विनय कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रकाश मोहन प्रवीण कुमार, सुनील कुमार सिंह, रामविलास सहित अन्य कर्मचारियों के साथ कई गांव के प्रधान उपस्थित रहे।

