बस्ती: जुमे की नमाज को लेकर पूरे दिन अलर्ट मोड पर रही कप्तानगंज पुलिस

बस्ती।  जिले में जुमे की नमाज को लेकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना अधक्ष व अन्य कर्मचारी आज अलर्ट मोड पर रहे। जिसके चलते पुलिस ने बस्ती जिले में शांति पूर्वक जुमे की नमाज को संपन्न करा दिया। पूरे जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला। प्रदेश में छिट पुट हिंसा व झड़प जैसी गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शाशन ने निर्देश दिया है और जिला प्रशासन लगातार जनपद में शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील कर रहा है। कप्तानगंज क्षेत्र में जुमे की नमाज में सुरक्षा व्यवस्था में जगह जगह पुलिस तैनात दिखी।

पुलिस की मौजूदगी में शांति व्यवस्था के साथ जुमे की नमाज संपन्न हुई। थाना अध्यक्ष कप्तानगंज सत्येंद्र कुवंर के नेतृत्व में थाने के उपनिरीक्षक अनस अख्तर ,गौरव सिंह, जावेद खान, अरुण कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं आपसी प्रेम, भाईचारा की भावना से रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की गलत गतिविधियों की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.