वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, लगाए गए फलदार पौधे

 वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, लगाए गए फलदार पौधे

बस्ती। हर्रैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत आम, नीबू, केला सहित कई फलदार पौधे लगाये गये।

कार्यक्रम में पहुँचे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्यक्रम को आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता भी है। इसके लिये सामान्य जन मानस को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए। जितनी अधिक हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा क्योंकि पौधरोपण से ही पर्यावरण में आ रही गिरावट को रोका जा सकता है।

प्राथमिक शिक्षक संघ हर्रैया के अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार शुक्ल ने कहा कि पेड़ो से शीतल छाया और फल प्राप्त होते हैं और इसके बिना वर्षा सम्भव नही है। अगर हम वृक्षारोपण करेंगे तो हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा। हमे हमेशा इनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालय के सभी स्टाफ अंकुर मिश्र, गोविन्द सिंह, नीतू, तिलकराम नें वृक्षारोपण में सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.