बस्ती: पैमाइश करने गए नायब तहसीलदार ने दिव्यांग शिक्षक को जड़ा थप्पड़, मामले में आक्रोशित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

 नायब तहसीलदार द्वारा दिव्यांग शिक्षक से की गई अभद्रता

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने दिया धरना



बस्ती। जिले के हरैया ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रतनपुर पर तैनात दिव्यांग शिक्षक सत्येंद्र कुमार यादव को हरैया नायब तहसीलदार निखिलेश ने पैमाइश के दौरान डांटते हुए थप्पड़ जड़ दिया जिसको लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने उप जिलाधिकारी हरैया को ज्ञापन देकर नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है इस मौके पर

चन्द्रिका सिंह,सन्तोष कुमार शुक्ल, गिरिजेश बहादुर सिंह,राजकुमार तिवारी,विवेक कान्त पाण्डेय,मनीष पाण्डेय, बल कृष्ण ओझा, शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी, काशीराम वर्मा, राम सागर वर्मा, प्रमोद ओझा, आकाश मिश्र, गोपाल मिश्र, अजीत वर्मा, अविनाश सिंह,अमर चन्द वर्मा, शैलेश सिंह, सन्दीप सिंह, अखिलेश सिंह, योगेश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रमोद त्रिपाठी,अरुण साहू, सत्यराम वर्मा, राम प्यारे, संजय कुमार, संतोष यादव, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.