बस्ती: टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में मददगार बन रहे निजी चिकित्सक

 टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में मददगार बन रहे निजी चिकित्सक 

- 150 चिकित्सकों ने 1994 टीबी मरीजों का किया नोटिफिकेशन

- डॉ. शशिकांत ने सर्वाधकि 215 मरीजों को अब किया चि्ह्तित

बस्ती। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़कर निजी चिकित्सक टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में मददगार बन रहे हैं। 150 चिकित्सकों ने इस साल 1994 टीबी मरीजों को चि्ह्तित कर उनका इलाज शुरू कराया है। जिला अस्पताल के पास नर्सिंग होम चलाने वाले डॉ. शशिकांत शर्मा ने सर्वाधिक 215 मरीजों को चि्ह्तित कर उनकी दवा शुरू कराई है। इसी क्रम में डॉ. पीएन सिंह ने 173, डॉ. राकेश सिंह ने 113, जेजे अस्पताल में 110 व डॉ.राजन शुक्ला ने 99 टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन किया है। 

आर्थो सर्जन डॉ. शर्मा ने बताया कि उनके यहां आने वाले मरीज में अगर टीबी के लक्षण हैं तो उनकी जांच कराई जाती है। पुष्टि होने पर अन्य जांच के साथ दवा शुरू कराते हैं। सरकारी अस्पताल की दवा उनके नर्सिंग होम से ही मरीज को मिलती है। मरीज को कहीं भटकना नहीं पड़ता है। निक्षय पोषण योजना का भी लाभ मरीज को मिल रहा है। 

 जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि देश से टीबी को वर्ष 2025 तक समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में निजी चिकित्सक भी जुड़े हैं। वह मरीज जो किसी कारण से सरकारी अस्पताल नहीं आ पाते हैं, उनका निजी अस्पताल/क्लीनिक से ही नोटिफिकेशन कर इलाज हो रहा है। इस वर्ष निजी चिकित्सकों को 2400 टीबी मरीजों को चि्ह्तित करने का लक्ष्य है, 1994 मरीज चि्ह्तित किया जा चुके हैं। 589 मरीज ठीक हो चुके हैं। चिकित्सक मरीज की बलगम जांच, क्लीनिकल जांच के साथ ही उनकी एचआईवी, शुगर आदि की भी जांच करा रहे हैं। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.