शिक्षामित्र को दिया भावुक विदाई, भविष्य के संकटों पर चर्चा

शिक्षामित्र को दिया भावुक विदाई, भविष्य के संकटों पर चर्चा




18 साल नौकरी करने के बाद खाली हाथ घर लौटे सेवानिवृत शिक्षामित्र 



यूपी,बस्ती। सोमवार को बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुभरा चौबे में तैनात शिक्षा मित्र राम सहाय को सेवा निवृत्ति पर भावुक विदाई दी गई। उन्हें अंग वस्त्र, साईकिल, धार्मिक पुस्तकें और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया गया। खण्ड शिक्षाधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के मण्डल अध्यक्ष प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक संजय यादव, संगठन मंत्री संदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह दुःखद है कि परिषदीय शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये शिक्षा मित्रों ने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया किन्तु केन्द्र और प्रदेश सरकार ने शिक्षा मित्रों के हितों को नजर अन्दाज कर दिया। 

मूल प्रश्न यह कि आखिर शिक्षा मित्र बिना किसी पेंन्शन के अपना और परिवार का गुजारा कैसे करेंगे। संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि एक-एक कर शिक्षा मित्रों की सेवा अवधि पूर्ण हो रही है किन्तु उनकी समस्यायें यथावत बनी हुई है। 

उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि शिक्षा मित्रों की लम्बित मांगों पर उदारता से विचारकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाय। संचालन अमरेन्द्र सिंह और अध्यक्षता डा. प्रमोद सिंह ने किया। संघ के ब्लाक अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह कहा कि पूरा प्रयास रहेगा कि सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षा मित्रों की समस्याओं केे निस्तारण हेतु संघ का सहयोग जारी रहेगा जिससे वे खुद को अकेला न समझे।

शिक्षा मित्र राम सहाय के विदाई मौके पर श्रीकान्त मिश्र, अशोक कुमार सिंह राघवेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश उपाध्याय, अनन्त पाण्डेय, रघुनाथ प्रसाद, पतिराम, कन्हैया सिंह, अशोक यादव, चन्दा शुक्ला, वंदना, राजेन्द्र श्रीवास्तव, बुनेले कुमार, राजकुमार यादव, मुद्रिका सिंह, वंदना, आशा वर्मा, राजेश कुमार, सुग्रीव, पवन शुक्ल, अटल बिहारी उपाध्याय, अश्विनी सिंह के साथ ही अनेक शिक्षा मित्र और शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.