बस्ती: वाणिज्य कर विभाग द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी से नाराज व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पहुंच कर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

 वाणिज्य कर विभाग द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी से नाराज व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पहुंच कर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

बस्ती। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी से नाराज व्यापारियों ने आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अतुल आनंद को सौंपकर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि विगत कई दिनों से की जा रही छापेमारी से शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गया है।

आपको बता दें वाणिज्य कर विभाग की टीम कई दिनों से व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक छोटे से बड़े व्यापारी सब इससे प्रभावित है जिसको लेकर पूरे जिले के सभी व्यापारिक संगठनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है आज जिलाधिकारी कार्यालय पर कई संगठनों ने पहुंचकर विरोध जताया तथा जमकर नारेबाजी भी की। व्यापारी नेता जगदीश अग्रहरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यापारियों ने 'व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करो' का नारा लगाया, साथ ही जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अतुल आनंद को सौंपते हुए व्यापारियों के उत्पीड़न को रोकने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.