एसडीएम हरैया ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया उद्घाटन, 170 मरीजों को शिविर में मिला लाभ
यूपी, बस्ती। जिले के नगर पंचायत कप्तानगंज के प्रभावती पल्टू राम मेमोरियल किलकारी हॉस्पिटल में निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन हरैया उप जिलाधिकारी गुलाबचंद ने फीता काटकर किया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में क्षेत्र से आए हुए बड़ी संख्या में लोगों को जांच की सुविधा मिली एवं दवाओं में 25 परसेंट की छूट देते हुए उचित परामर्श दिया गया।
चिकित्सा शिविर में डॉ. बीके वर्मा,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 सीएम पटेल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.पीके सिंह, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. एन चौधरी ,एमडी फिजिशियन डॉ.वीके पांडेय, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. एके पाण्डेय, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बीके गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकों ने मरीजों जांच करते हुए उचित परामर्श दिया एवं खानपान में सुधार व परहेज के बारे में जानकारी दी।
अस्पताल के निदेशक डॉ. सीएम पटेल ने बताया कि चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रभावती पलटूराम किलकारी हॉस्पिटल के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया। उन्होंने कहा जबसे अस्पताल खुला है करीब 2 साल में तीन बार ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन कराया गया। अस्पताल निरंतर जनहित में कार्य कर रहा है एवं क्षेत्र के लोगों का अस्पताल पर भरोसा है।
आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 170 लोगों की जांच की गई लगभग 80 लोगों का रक्त परीक्षण, 25 लोगों का ईसीजी एवं 20 से ज्यादा लोगों का हड्डी से संबंधित इलाज किया गया।
डॉक्टर सीएम पटेल ने क्षेत्र से आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।