हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, उद्घाटन मैच में उदय भान अकैडमी की धमाकेदार जीत

दिल्ली में आयोजित तीसरे हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, उद्घाटन मैच में उदय भान अकैडमी की धमाकेदार जीत

दिल्ली में आयोजित तीसरे हरी बल्लभ शर्मा मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में उदय भान अकैडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीएवी रोहिणी अकैडमी को 109 रनों से पराजित कर अपने ग्रुप का पहला लीग मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उदय भान अकैडमी ने निर्धारित 49.5 ओवर में 353 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से विदांत ने लाजवाब 148 रनों की पारी खेली, जबकि विवान ने 118 रन जड़कर टीम के स्कोर को मज़बूती दी। गेंदबाज़ी में आयुष मान सैनी ने 4 विकेट और शिवांश कनोडिया ने 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी रोहिणी अकैडमी की टीम 40.4 ओवर में 244 रन ही बना सकी। टीम की ओर से चिराग ने 72 रन, विवान ने 30 रन, जबकि आयुष्मान सैनी और जीएस ने 24-24 रनों का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में समर्थ ने 2, दिशांत ने 3 और जयंत ने 3 विकेट अपने नाम किए। शानदार प्रदर्शन के लिए KRAGBUZZ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विदांत को प्रदान किया गया, जिसे टूर्नामेंट के सचिव प्रशांत शर्मा ने दिया। इस मौके पर प्रशांत शर्मा ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.