मानवीय संवेदना की मिसाल बना सेवा समर्पण भाव परिवार का अभियान

 मानवीय संवेदना की मिसाल बना सेवा समर्पण भाव परिवार का अभियान

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी ने भी किया सहयोग



आनन्दधर द्विवेदी 

कलवारी, बस्ती। पिछले तीन वर्षों से कलवारी कस्बे में पेट्रोल पंप के सामने सड़क की पटरी पर जीवन गुजार रहे एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति के प्रति सेवा समर्पण भाव परिवार ने मानवता की अनुकरणीय मिसाल पेश की है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है। लंबे समय से असहाय स्थिति में रहने के कारण उसके बाल अत्यधिक बढ़ गए थे और देखने से प्रतीत हो रहा था कि वह कई महीनों से स्नान तक नहीं कर पाया था।


सेवा समर्पण भाव परिवार के मुखिया दिलीप पांडे अपनी टीम के सदस्य उमंग पांडे एवं अजय मिश्रा के साथ कलवारी पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम त्रिपाठी भी उनके साथ मौजूद रहे। टीम ने समन्वित प्रयास कर उक्त अर्धविक्षिप्त व्यक्ति का रेस्क्यू किया। सर्वप्रथम उसके बढ़े हुए बाल कटवाए गए, तत्पश्चात स्नान कराकर उसे नए वस्त्र, जैकेट एवं कंबल प्रदान किए गए।


मानसिक स्थिति पूर्णतः ठीक न होने के कारण वह व्यक्ति फिलहाल अपने घर का सटीक पता बताने में असमर्थ रहा। ऐसे में टीम ने उसे निकट स्थित कौलेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर में महंत जी के संरक्षण में सौंप दिया। साथ ही आश्वासन दिया कि कुछ समय बाद उसकी मानसिक स्थिति में सुधार होने पर संपर्क कर उसे उसके घर तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में पहले से रह रहे एक अन्य विक्षिप्त व्यक्ति को भी टीम द्वारा नए वस्त्र, जैकेट एवं कंबल उपलब्ध कराए गए। इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि सेवा समर्पण भाव परिवार द्वारा किया गया यह कार्य समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को मजबूत करता है तथा दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश कुमार ओझा, शिव कुमार चौधरी, मन्दिर के महंत सत्संग शास्त्री का भी सराहनीय योगदान रहा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.