बस्ती पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में वर-वधू को दिया आशीर्वाद

बस्ती पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में वर-वधू को दिया आशीर्वाद

बस्ती:  प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती राजभवन आकर वर-वधू अनन्या सिंह तथा आदित्य शेखर को आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामना व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने ऐश्वर्य राज सिंह तथा श्रीमती नंदिता सिंह के सुपुत्र अरिंजय सिंह के मुंडन संस्कार पर भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं  दिया। इस अवसर पर श्रीमती आशिमा सिंह ने स्वरचित सर-जमीन-ए-हिन्द पुस्तक मा. मुख्यमंत्री को भेंट किया। इस अवसर पर औरंगाबाद बिहार के सांसद सुशील कुमार सिंह, सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व विधायक रवि सोनकर, दयाराम चौधरी, मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, आईजी आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, महेश शुक्ला, सत्येन्द्र सिंह भोलू तथा राजपरिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.