जलजमाव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, आवागमन बाधित

जलजमाव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, आवागमन बाधित

(ज्ञानचन्द द्विवेदी)

कुदरहा।  कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर में पिछले एक दशक से गांव के मुख्य रास्ते खडंजा पर जल जमाव होने के कारण ग्रामीणों व राहगीरों का आवागमन बाधित है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान वह उच्चाधिकारियों से कई बार किया जा चुका  है लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया जिससे इस रास्ते पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है।

 भाजपा नेता बलवंत चौहान ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंगों के द्वारा नाली को तोड़कर उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया जिससे आधे गांव का पानी खड़ंजे पर पिछले एक दशक से जमा हो रहा था जिस पर अब घनी झाड़ियां उग आई हैं जिससे ग्रामीणों को अब संक्रमण जैसी बीमारी फैलने का डर सताने लगा है अब हालत यह है की  इस रास्ते से आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो चुका  है l

           बलवंत ने बताया कि 2019/20 में इसकी शिकायत मैंने भाजपा जिला अध्यक्ष, विधायक, और सांसद,से भी कर चुका हूं लेकिन जिला अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों के द्वारा आश्वासन देकर मुझे वापस भेज दिया गया आज लगभग चार वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया

      गांव के ही आजम खान ने बताया कि मैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज  करवा चुका हूं जिस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया 

            गांव के असलम खान,  अलाउद्दीन खान, अकबर अली,  अनिल चौहान, नूर मोहम्मद, दयाराम, जुम्मन खान, सुभाष चौहान आदि लोगो का कहना है कि इस मामले की उच्च अधिकारियों से जांच करा कर दबंगों द्वारा नाली की जमीन से अवैध कब्जा हटवा कर व पुनः नाली निर्माण करा कर इस रास्ते को आवागमन के लिए फिर से बहाल किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.