सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर भाजपा द्वारा विविध कार्यक्रमों की तैयारी प्रारंभ

भाजपा कार्यालय बस्ती में योजना बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन, पदयात्राओं व आयोजनों की रूपरेखा तय

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंय भव्य रूप से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस अवसर पर पूरे देश में सरदार पटेल जी के जीवन, योगदान और उनके एक भारत के सपने को साकार करने वाली गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय बस्ती में सरदार पटेल - 150वीं जयंती समारोह (अभियान) के अंतर्गत योजना बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेकानन्द मिश्र ने की, जबकि पूर्व सांसद एवं असम प्रभारी श्री हरीश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी डॉ. समीर सिंह ने अभियान के संचालन की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विधानसभा स्तर पर योजना बैठकों का आयोजन क्रमशः 2 नवम्बर को — हर्रैया, रुधौली, बस्ती सदर और महादेवा विधानसभाओं में तथा 3 नवम्बर को — कप्तानगंज विधानसभा में किया जाएगा। इस अभियान का संयोजक जिला उपाध्यक्ष प्रत्यूष सिंह को बनाया गया है, जिनके सहयोगी के रूप में वीरेन्द्र गौतम और प्रेम प्रकाश चौधरी रहेंगे। वहीं ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव और अमृत कुमार वर्मा को पदयात्रा संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी जी ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होंगे। यह 8 किलोमीटर लंबी दौड़ पूरे जनपद में एकता और अखंडता का संदेश फैलाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद विधानसभा स्तर पर पदयात्राएँ और स्कूल-कॉलेजों में प्रतियोगिताएँ जैसे निबंध, भाषण, रंगोली, डिबेट एवं चित्रकला आयोजित की जाएँगी।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में सरदार पटेल के योगदान की गहराई से जानकारी देना और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना है।


मुख्य वक्ता डॉ. समीर सिंह ने बताया कि दीपावली अवकाश के कारण पदयात्राओं का शुभारंभ 5 या 6 नवम्बर से किया जाएगा। हर विधानसभा की पदयात्रा 8 किलोमीटर की होगी, जिसमें 500 कार्यकर्ता शामिल होंगे। यात्रा के मार्ग को 2-2 किलोमीटर के चार पड़ावों में विभाजित किया जाएगा प्रथम पड़ाव पर पानी की व्यवस्था, द्वितीय पर भोजन, तृतीय पर चाय, और चतुर्थ पड़ाव पर समापन सभा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कॉलेजों के विद्यार्थी एवं शिक्षक भी यात्रा में शामिल होंगे ताकि अनुशासन व सहभागिता दोनों सुनिश्चित हो सकें।

जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि यात्रा मार्ग के सभी ग्राम सभाओं के बूथ समिति सदस्य, कार्यकर्ता और समर्थक अपने-अपने स्थानों पर मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा और पुष्प लेकर यात्रियों का स्वागत करेंगे। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता और जनजागरण अभियान भी होंगे। सभी पड़ावों पर भोजन, जल, चाय और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाएगी। बैठक में संगठन द्वारा सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी, आईटी एवं सोशल मीडिया टीम की भूमिकाएँ भी तय की गईं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सुशील सिंह, यशकांत सिंह, पवन कसौधन, राजेश पाल चौधरी, दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, चन्द्रशेखर मुन्ना, गजेन्द्र सिंह, अरविन्द पाल, भानु प्रकाश मिश्र, शालिनी मिश्र, ममता सिंह, रघुनाथ सिंह, कुंवर आनंद सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, वैभव पाण्डेय, सतेन्द्र सिंह भोलू, अमित गुप्ता, गौरव मणि तिवारी, सुजीत सोनी, सुधाकर सिंह, लवकुश शुक्ल, धर्मेन्द्र जायसवाल, ओमकार सिंह, दिलीप भट्ट, विनोद चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, दुर्गेश अग्रहरी, राम निवास गिरी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.