बस्ती जिले में पुत्र की दीर्घायु के लिए हलषठी व्रत पर महिलाओं ने रखा उपवास
आपको बता दे बस्ती जिले में आज माताओं ने हल छठी का व्रत रखा है, संतान की लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना के साथ माताओं ने हलषठी का व्रत रखा है । पूर्वांचल में इसे हल छठी व्रत भी कहते हैं। पौराणिक मान्यता है कि किस दिन श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था वही मान्यता यह भी है कि इस व्रत को विधि विधान से करने पर संतान से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
पंडित देवस्य मिश्र ने बताया कि इस दिन माताएं संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और पूजा करती है इस व्रत को करने कर पुत्र पर आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं इस व्रत में महिलाएं महुआ तथा दही व तिन्नी के चावल से पूजा करती है तथा लोगों को प्रसाद के रूप में उसे वितरित भी करती हैं बस्ती जिले में आज धूमधाम से माता द्वारा व्रत रहकर पूजा पाठ किया जा रहा है।