बीएलओ और बीएलए की बैठक का कार्यक्रम जारी

बीएलओ और बीएलए की बैठक का कार्यक्रम जारी



कप्तानगंज,बस्ती। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा (SIR) विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 308 विधान सभा कप्तानगंज के बूथ संख्या 141 से 220 के बीएलओ और बीएलए के बैठक का कार्यक्रम जारी हुआ है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज/एईआरओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बूथ संख्या 141 से 220 के सभी बीएलओ एवं बीएलए की बैठक क्रमशः 05 व 06 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई है। 

जिसमें 05 दिसंबर को 40 बूथ के बीएलओ एवं 06 दिसंबर 40 बूथों बीएलओ को अपने अपने बूथ पर बैठक में प्रतिभाग करना है। 

जिसमें विभिन्न पार्टियों के एजेंट को अब तक के SIR की प्रगति की जानकारी देते हुए मृतक,सिफ्टेड,डुप्लीकेट,अनुपस्थित एवं अन्य तथा तीसरी कटेगरी में सम्मलित मतदाताओं के सम्बन्ध में चर्चा कर मतदाता सूची को 100%, शुद्ध बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा रखते हुए ASD की सूची साझा की जायेगी। 

बीएलए से प्राप्त,सुझाव या आवेदन को बीएलओ कार्य-वृत्ति में सम्मलित कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.