रुधौली पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के दोनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बस्ती। रुधौली पुलिस द्वारा थाना रुधौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-212/2023 धारा 376D व 306 IPC में वांछित 01 अभियुक्त को व 01 बाल अपचारी को ब्लॉक रुधौली मोड़ के पास से समय 09:50 बजे गिरफ्तार कर पुलिस संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बस्ती भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.त्रिलोक पुत्र राम उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं 14 शास्त्रीनगर थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
2.एक बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0नि0 रुधौली दिनेश चंद्र चौधरी जनपद बस्ती ।
02. उ0नि0 रामानंद सिंह व उ0नि0 राघवेंद्र सिंह थाना रूधौली जनपद बस्ती।
03. हे0का0 बृषकेतु सिंह, का0अंकित राय, का0 राजू यादव, का0 चंद्रकेश प्रजापति व का0 अमित सिंह थाना रूधौली जनपद बस्ती ।

