हापुड़ की घटना को लेकर बस्ती में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी, अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार की निकाली प्रतीकात्मक शव यात्रा
बस्ती। गुरुवार को जनपद न्यायालय के बाहर अधिवकाओं ने एक बार फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञात हो अधिवक्ताओं के हड़ताल के कारण इस समय कोर्टों में केस की सुनवाई भी नहीं हो पा रही है। बस्ती जिले में आज अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। शव यात्रा जनपद न्यायालय परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाली गई। ततपश्चात अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश सरकार का पुतला दहन भी किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। अधिवक्ताओं का साफ तौर पर कहना था कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। शव यात्रा निकालने से पहले अधिवकाओं ने न्यायालय के सामने न्याय मार्ग पर कुर्सी लगाकर पूरी तरह से सड़क को जाम कर दिया, फिर प्रदर्शनकारी अधिवक्ता प्रदेश सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे, जहां प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

