एसबीआई कप्तानगंज के शाखा प्रबंधक ने जरूरतमंदों में कंबल का किया वितरण
यूपी, बस्ती। जिले के नगर पंचायत कप्तानगंज में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शाखा प्रबंधक अविनाश शुक्ला द्वारा वर्तमान समय में ठंडक को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कप्तानगंज में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों में कंबल का वितरण किया गया। शाखा प्रबंधक श्री शुक्ल ने बताया कि क्षेत्र से आए हुए करीब दो दर्जन से ज्यादा जरूरतमंद खाता धारकों में कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक अविनाश शुक्ला सहित बैंक कर्मी जय नारायण राव, दीपेश जोशी, प्रणय सक्सेना,कुमारी विजय लक्ष्मी एवं रविंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

