अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के0एस0 प्रताप ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
बस्ती। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के0एस0 प्रताप के अध्यक्षता में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र, रामकृष्ण भारद्वाज, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के मौजूदगी लोकसभा 61 में हो रहे मतदान को निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भ्रमणशील होकर विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चंद्र ,डीईओ एनआईसी आलोक मिश्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह सहित संबंधी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।