कोटेदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में जिला स्तरीय पदाधिकारियों का मनोनयन,जिलाध्यक्ष बनाए गए सुरेंद्र यादव

कोटेदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में जिला स्तरीय पदाधिकारियों का मनोनयन,जिलाध्यक्ष बनाए गए सुरेंद्र यादव 



यूपी, बस्ती। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर उत्तर प्रदेश के बैनर तले शनिवार को बस्ती जिले के कप्तानगंज के सावित्री मैरेज हॉल में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपनरायन राय के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के उपस्थिति में बस्ती जनपद में जिला पदाधिकारियो के चयन हेतु एक जिला स्तरीय बैठक आहुत की गई।


जिसमें सभी कोटेदारों के ब्लॉक अध्यक्ष एवं क्षेत्र के कोटेदार मौजूद रहे।

कोटेदार संघ के पदाधिकारी मोहम्मद करीम ने कार्यक्रम का संचालन किया। सभी कोटेदारो ने एकजुट होकर मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी। कोटेदारों का समूह ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे।

जिसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव को एवं तहसील अध्यक्ष/जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह को मनोनीत किया गया।



इस मौके पर राम शंकर पाठक, शिव शंकर मिश्र,सत्यदेव पांडेय,राम नाथ मिश्र,हरेंद्र चौधरी,बलवंत,विनोद मिश्र,राम प्रकाश चौधरी,अजय कुमार,तिलकराम,महेश,राम शब्द,सुनील तिवारी,हजारी प्रसाद,अलाउद्दीन, कुंदन चौधरी, वेदमणि वर्मा,उमेश श्रीवास्तव,राकेश यादव,सनोज यादव,मंगलम मिश्रा,कमलेश,मंहगू सहित अन्य कोटेदार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.