बस्ती: न्याय न मिलने से आहत पीड़ित ने डीएम कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

बस्ती: न्याय न मिलने से आहत पीड़ित ने डीएम कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

बस्ती। जनपद में शुक्रवार को न्याय की आस में भटक रहे एक पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। संदीप नामक युवक ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालना शुरू कर दिया, लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता से उसकी जान बच गई। संदीप के साथ उसकी पत्नी और एक बच्चा भी मौजूद थे।


जानकारी के अनुसार, संदीप को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला था, जिसमें वह रह रहा था। लेकिन उसका भाई जबरन उसे घर से निकालकर कब्जा कर लिया और उल्टा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। संदीप एक साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है।


घटना के वक्त मौजूद रजली गांव के ग्राम प्रधान ने भी संदीप के दावों की पुष्टि की और कहा कि यदि समय रहते न्याय मिल जाता तो संदीप को यह आत्मघाती कदम नहीं उठाना पड़ता। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.