ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र से जानिए आज कैसा होगा आपका दिन

ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र से जानिए आज कैसा होगा आपका दिन

जानिए 25 मई 2024 दिन शनिवार का राशिफल हमारे साथ कैसा रहेगा आज आपका दिन आपकी राशियों के अनुसार पढ़ना ना भूले

राशिफल-

मेष-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मधुमेह या मूत्र सम्‍बन्‍धी परेशानी से ग्रस्‍त लोग अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।


वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। सफेद वस्‍तु पास रखें।


मिथुन-राजनीतिक लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान मध्‍यम लेकिन व्‍यापार आपका बहुत अच्‍छा चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।


कर्क-भाग्‍य साथ देगा। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से काफी सुधर चुकी है। यात्रा में लाभ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में बहुत सुधार हो चुका है। लाल वस्‍तु पास रखें।


सिंह-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई नई शुरुआत अभी न करें। पीली वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।


तुला-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।


वृश्चिक-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है लेकिन कई सारे विकल्‍प आकर थोड़ा सा मन दुविधा में पड़ा रहेगा। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। संतान की स्थिति पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।


धनु-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है लेकिन थोड़ी कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें।


मकर-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम सफलता की ओर ले जा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ-कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। धन बढ़ेगा। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। निवेश करने से थोड़ा बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। वाणी पर नियंत्रण रखें। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।


मीन-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।


संपर्क करें ज्योतिष केंद्र ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली


तंत्र मंत्र परामर्श और उपाय जानने हेतु।


 पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश


  सम्पर्क सूत्र-9628203064

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.