पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
बस्ती। दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के एबीएस कान्वेंट स्कूल हेंगापुर बरसांव में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन अभियान के तहत अच्छे कार्य करने वाले लोगों को न्यायमूर्ति ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन महाअभियान के तहत मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश टंडन उपाध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि कुलदीप मिश्रा चैयरमैन राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोशिएशन ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा आज लगातार पर्यावरण बिगड़ता जा रहा है, इस लिए पर्यावरण के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं हम लोगों को समय रहते पर्यावरण को सुधारने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगा कर और उस की सुरक्षा करके तथा पालस्टिक का उपयोग कम कर के करना है।
वही पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वालों को तथा अच्छे अंक पाकर पास करने वाले बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार त्रिपाठी,प्रदीप तिवारी , हरिओम पांडेय, आनन्द धर द्विवेदी, अहमदअली फूलचंद सोनकर, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।