पहली बार मतदाता बने युवाओं का बूथ पर चंदन लगाकर किया गया अभिवादन

पहली बार मतदाता बने युवाओं का बूथ पर चंदन लगाकर किया गया अभिवादन 


बस्ती। लालगंज बाजार के बूथ संख्या 371 72 एवं 73 पर वहा निवासियों द्वारा पहली बार बने युवा मतदाताओं चंदन लगाकर अभिवादन किया गया। भाजपा नेता एवं स्थानीय निवास अमृत कुमार वर्मा ने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसको लेकर नव मतदाता उत्साहित रहते है, उनके उत्साह में चार चांद लगाने के स्थानीय निवासियों द्वारा चन्दन लगाकर अभिवादन किया गया। बताया कि नव मतदाताओं के साथ ही साथ सभी मतदाताओं चंदन लगाया गया।

इस मौके पर सियाराम वर्मा, बबलू कसौधन, कृष्णलाल अग्रहरी, संजीत कुमार, रघुनन्दन सैनी, प्रमोद सैनी, संदीप मोदनवाल, अनूप चौधरी, पवन कुमार, राजू वर्मा, ओमकार सोनी, पारुल मौर्या, सुहेल अहमद, दुर्गेश वर्मा, नीरज कुमार सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.