मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने योग दिवस को लेकर की समीक्षा बैठक

मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने योग दिवस को लेकर की समीक्षा बैठक

बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की समीक्षा किया गया। उन्होने प्रभारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी डा. इन्द्रबहादुर यादव को निर्देश दिया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में 15 से 21 जून तक उचित स्थलों पर प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास के माध्यम से शुभारम्भ करायें। उन्होने समस्त संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि इस कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होने बताया कि 21 जून को दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में मनाया जायेंगा।
बैठक में एडीएम कमलेश चन्द्र, डीपीआरओ रतन कुमार, बीएसए अनूप तिवारी, डीएसओ भानुभाष्कर, स्काउट के कुलदीप सिंह, समस्त बीडीओ सहित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.