गला काटकर नृशंस हत्या मामले में दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

 गला काटकर नृशंस हत्या मामले में दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी निवासी सन्तोष गुप्ता ने अपने भाई हरिकान्त की गला काटकर नृशंस हत्या मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और उनके गिरफ्तारी की मांग किया है। सोमवार को डीआईजी बस्ती परिक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।

पुलिस उच्चाधिकारियोें को भेजे पत्र में सन्तोष गुप्ता ने कहा है कि गत 3 मई 2024 की रात में उनके भाई हरिकान्त गुप्ता को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुलाया गया और धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। पत्र में कहा गया है कि मृतक हरिकान्त गुप्ता के साथ घटना से पूर्व रात्रि लगभग 10.30 बजे गांव के सोनू सिंह पुत्र स्वर्गीय ब्रम्हदेव सिंह गांव के निकट चौराहे पर मिले थे। उनके साथ अक्सर बैठने वाले अमृत सिंह उर्फ खन्नू सिंह पुत्र हंसनाथ, बुलट उर्फ शिवकुमार सिंह पुत्र उदयभान सिंह, लल्ला ंिसंह पुत्र श्याम मोहन सिंह, हल्लौर नगरा निवासी राजेश पुत्र सुखराज, सुबराती पुत्र गुलाम अली से भी पुलिस ने अभी तक कोई पूंछताछ नहीं किया। नृशंस हत्या मामले में पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। मुण्डेरवा पुलिस न तो जांच में रूचि ले रही है न कोई प्रभावी कार्यवाही कर रही है। सन्तोष गुप्ता ने मांग किया है कि उनके भाई हरिकान्त की हत्या मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ ही परिवार के जान माल की सुरक्षा करायी जाय।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.