अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत,एक घायल
यूपी, बस्ती। हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत,सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस टीम,बाइक सवार महुआ गांव रुधौली से तेलियाडीह महाराजगंज जा रहे थे बारात,मृतक की पहचान राहुल और शिवा के रूप में हुई,तीसरे घायल युवक की पहचान विनय के रूप में हुई,उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। युवक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हाईवे के कैप्टननगर बसहवा का मामला...
अपडेट खबर.
बारात जा रहे तीन बाइक सवार हुए सड़क हादसे का शिकार,दो की मौत एक घायल
यूपी बस्ती। जिले रूधौली थाना क्षेत्र के महुआ गांव से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव बारात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया जिसे अस्पताल भेजा गया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार हाईवे पर कैप्टननगर के बसहवा के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और अनियंत्रित होकर बाइक बस्ती अयोध्या लेन से अयोध्या गोरखपुर लेन पर चली गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक किसी अज्ञात वाहन के नीचे आ गए और दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
घायल युवक की पहचान गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के हरदौनी गांव निवासी 24 वर्षीय विनय कुमार पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई।
घायल युवक ने बताया एक ही बाइक पर हमारे साथ रुधौली थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी राहुल पुत्र अज्ञात और गौर थाना क्षेत्र के हलुवा बाजार के पगारे गांव निवासी शिवा पुत्र अज्ञात सवार थे। हम अपने रिश्तेदार भांजा गोविंद की शादी में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में बारात जा रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों बाइक सवार में किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था..
