सोशल मीडिया पर उठी आवाज, निकिता को नौकरी से बाहर निकालो
अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण में सोशल मीडिया पर निकिता को नौकरी से निकालने की मांग उठी है। लोगों का कहना है कि निकिता ने अतुल को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। वहीं कुछ लोग कानून में बदलाव और एक कमेटी के गठन की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की गई है।
बेंगलुरु में एआई इंजीनियर रहे अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर शोक की पोस्टों की बाढ़ आ गई है। बेंगलुरु पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता व ससुरालराल के लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा है।
वहीं, एक तरफ देशभर के लोग एक्सेंचर कंपनी से निकिता को निकालने की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी ओर अतुल सुभाष को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने से संबंधित पोस्ट कर रहे हैं।
निकिता को सेक्टर-57 स्थित जिस ब्लोसम स्टेय्ज पीजी से बेंगलुरु पुलिस गिरफ्तार कर ले गई, वहां पर रविवार पूरे दिन मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। कई मीडियाकर्मियों ने जब पीजी के अंदर जाकर संचालक से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने मेन गेट को ही लॉक कर दिया। पीजी में रहने वाले लोगों के आने-जाने के लिए मेन गेट पर बायोमीट्रिक लॉक लगाया गया है। दोपहर में जब यहां मीडियाकर्मियों का जमावड़ा था, उस दौरान न तो पीजी की बालकनी में कोई व्यक्ति आया और न ही रोड पर ही।अतुल सुभाष की आत्महत्या से लोगों में व्यापक आक्रोश है। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बहुराष्ट्रीय कंपनी एक्सेंचर से उनकी पूर्व पत्नी निकिता सिंघानिया को नौकरी से निकालने की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने एक्सेंचर कंपनी पर भी निशाना साधा है।
सोशल मीडिया के अनुसार, कई लोगों ने कंपनी की सीईओ जूली स्वीट से जब इस बारे में सीधे प्रश्न किए तो उन्होंने पहले तो कंपनी के आधिकारिक हैंडल को प्रतिबंधित करने का कदम उठाया, फिर अपनी एक्स प्रोफाइल को भी लॉक कर दिया है।

