डायट में बेसिक, माध्यमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

 डायट में बेसिक, माध्यमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में बेसिक शिक्षकों का डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग और कंप्यूटेशनल थिंकिंग और माध्यमिक शिक्षकों का नेतृत्व क्षमता संवर्धन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हुआ। जिसमें बेसिक के छः ब्लॉकों के 236 शिक्षक और माध्यमिक के 42 प्रधानाचार्यध्प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। बेसिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि डिजिटल लिटरेसी प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों में डिजिटल माध्यमों से सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का उपयोग के साथ ही बदलते परिदृश्य में हो रहे तकनीकी परिवर्तनों से परिचित कराना है। माध्यमिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्यों में नेतृत्व क्षमता विकसित होनी चाहिए जिससे वह अपने छात्रों एवं कर्मचारियों का समुचित विकास करते हुए संस्थान को आगे ले जा सके। प्राचार्य ने मूल कार्य के प्रति समर्पित रहने व संसाधनों के समुचित प्रयोग पर बल दिया। बेसिक के प्रशिक्षण प्रभारी कुलदीप चौधरी ने कहा कि इसके द्वारा छात्रों को विभिन्न आनलाइन प्लेटफार्म, इंटरनेट मीडिया और डिजिटल उपकरणों के उपयोग के बारे में जागरूक किया जा सकेगा। माध्यमिक के प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रविनाथ त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानाचार्यों को प्रशासन एवं प्रबंधन से आगे बढ़कर एक बेहतर नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने आप को विकसित करना चाहिए जिससे वह समाज को बेहतर दिशा दे पाए ।

 इस अवसर पर डॉ गोविन्द, कल्याण पाण्डेय, अलीउद्दीन, डॉ रविनाथ, सरिता चौधरी, वंदना चौधरी, कनिष्क सहायक गरिमा पटेल, नवनीत वर्मा, रमाकांत गौतम ने अपना योगदान दिया

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.