स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली 



हरैया,बस्ती। स्कूल चलो अभियान के तहत सोमवार को प्राथमिक विद्यालय भवनापुर विकासखंड हरैया में बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता नारे लिखे बैनर पोस्टर के साथ निकले बच्चों ने नजदीकी गांव का भ्रमण कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।



प्राथमिक विद्यालय भवनापुर विकासखंड हरैया द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई रैली में शामिल बच्चों ने बंशीनगर,मरवटिया,भवनापुर आदि गांवों का भ्रमण किया। बच्चे हाथों में पढ़ेंगे पढ़ाएंगे-देश का मान बढ़ाएंगे ,मम्मी पापा हमें पढ़ाओ-स्कूल चलकर नाम लिखाओ,अनपढ़ होना है अभिशाप-अब न रहेंगे अंगूठा छाप, घर-घर विद्या दीप जलाओ-अपने बच्चे सभी पढ़ाओ,शिक्षा ऐसी सीढ़ी है-जिससे चलती पीढ़ी है आदि नारे लिखे बैनर पोस्टर लिए व नारे लगाते चल रहे थे। इसके साथ ही बच्चों ने संचारी रोग के बारे में भी लोगों को जागरूक किया साथ ही साथ रैली में शामिल बच्चों ने बंशी नगर,मरवटिया सहित आसपास भ्रमण करते हुए लोगों को प्रत्येक बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने के लिए प्रेरित किया।

रैली में इं.प्र.-राम रक्षा,शिक्षक उदय शंकर पाण्डेय,शि.मि. वीरेंद्र बहादुर आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता तथा उमा देवी सहायिका शोभा सिंह सफाई कर्मी राम फलित यादव,राम लक्ष्मण,शिवकुमार आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.