सेठा गांव में अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला,मकान ध्वस्त
यूपी, बस्ती। जिले के हरैया तहसील अंतर्गत कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में ग्राम समाज की भूमि पर बने एक अवैध मकान को शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।
गांव की निवासी गंगा देवी ने करीब 500 वर्ग मीटर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण कराया था।
इस संबंध में दायर जनहित याचिका की सुनवाई के बाद कोर्ट ने निर्माण गिराने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी हरैया की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर चिन्हित अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया और जमीन को कब्जा मुक्त कराया।