अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव की हत्या के मामले को लेकर न्याय मार्ग पर अधिवक्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी
बस्ती। अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव की हत्या के मामले को लेकर अधिवक्ताओं का धरना न्याय मार्ग पर दूसरे दिन भी जारी है। धरना अधिवक्ताओं द्वारा न्याय की मांग के लिए किया जा रहा है, अधिवक्ताओं ने तब तक धरना जारी रखने का फैसला किया है जब तक मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती।
आपको बता दे अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव की हत्या को लेकर अधिवक्ता संगठन के लोगों ने रोष व्यक्त किया और न्याय की मांग को लेकर धरना शुरू किया है। अधिवक्ताओं के इस धरने के कारण पूरे दिन न्याय कार्य प्रभावित है।
अधिवक्ताओं की मांग है कि मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए। संगठन का कहना है कि अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना जारी रहेगा जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।