स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत, पुलिस ने कब्र से निकाला शव

स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 3 दिन बाद कब्र से निकाला शव

बस्ती। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय खपडही में हुई छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी को स्कूल के एक कमरे में छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र से शव निकालने की प्रक्रिया पूरी की। घटना की सूचना न देने पर स्कूल के इंचार्ज प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हर पहलू की पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.