आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करें अधिकारी- डीएम

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करें अधिकारी- डीएम 

बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में करना सुनिश्चित करें और डिफाल्टर होने की तिथि से पूर्व ही अपना जवाब अपलोड करें। जिलाधिकारी ने शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनता दर्शन, लोकायुक्त, मानवाधिकार, महिला आयोग संदर्भ की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त संदभों को समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एस. दुबे, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, पीडी राजेश कुमार, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.