समाजवादी शिक्षक सभा ने एमएलसी से मिलकर सौंपा ज्ञापन, मांगों के निस्तारण की मांग

 समाजवादी शिक्षक सभा ने एमएलसी से मिलकर सौंपा ज्ञापन, मांगों के निस्तारण की मांग

वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों को मिले सम्मानजनक मानदेय, एमएलसी से मिलकर उठाई मांग

समाजवादी शिक्षक सभा ने शिक्षकों के हितों में एमएलसी को सौंपा 5 सूत्रीय मांगपत्र


बस्ती। समाजवादी शिक्षक सभा ने विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, मांग किया कि माध्यमिक शिक्षकों के हित में इन मांगों को सदन के पटल पर उठाया जाये और शिक्षकों के लिये सुविधायें बहाल की जायें। समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी को नेता प्रतिपक्ष ने भरोसा दिलाया कि मांगों को समय से सदन में उठाकर निराकरण कराने का प्रयास किया जायेगा। सौंपे गये मांग पत्र में माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड अधिनियम में सेवा सुरक्षा सम्बन्धी प्रावधान लाने, पुरानी पेंश बहाल किये जाने, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिये जाने, शिक्षामित्रों को शिक्ष के पद पर समायोजित किये जाने तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधायें प्रदान करने की मांग उठाई गई है। जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा उक्त मामलों में शिक्षक सभा हमेशा से संवेदनशील रही है और समय समय पर सक्षम पटलों पर प्रकरण को उठाती आ रही है। शिक्षकों की उपरोक्त मागें पूरी होने तक हर स्तर के प्रयास जारी रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.